जागरूकता, गीला - सूखा कचरा अलग -अलग रखने की दी समझाइश
तखतगढ़ पालिका ईओ नीलकमल सिंह राणावत निर्देशक पर कार्मिकों ने वार्डो में रहने वाले परिवारों को सूखा ओर गीला कचरा अलग -अलग बाल्टी में डालने की समझाइश अधिशासी अधिकारी ने बताया कि गीला कचरा जिसमें घर से निकलने वाली खाद्य सामग्री सब्जी अवशेष आदि के हरा डस्टबिन तथा प्लास्टिक, कांच आदि के लिए नीले रंग के डस्टबिन रखें। जिससे नगर पालिका कर्मचारीयों द्वारा अलग अलग कचरा एकत्रित कर उसका निष्पादन कर सकें।
दिनांक 18 / 09 /2024 को स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्व के उपलक्ष्य में दिनांक 14 सितम्बर 2024 से दिनांक 01 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता - स्वच्छता की थीम पर प्रदेश एवं देश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसके तहत् अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत के सानिध्य में स्वच्छता ही सेवा 15 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत आज घर घर कचरा संग्रहण का कार्यक्रम के तहत गीला व सुखा कचरा को ऑटो टीपर में डालने हेतु आम जन को सभा कर जागरूक किया गया। जिसमें पालिका पार्षद गीता देवी मीना कनिष्ठ अभियंता एस-बी एम. प्रभारी आकाश कुमार सफाई निरीक्षक मुकेश माली, एस.बी एम. इन्जीनियर चन्दपाल सिंह, पार्षद पति भैराराम मीना एवं पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
- बरकत खां