नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के चलते कस्बे में बेखौफ दौड़ते हैं आवारा पशु
तिजारा 19 सितंबर, तिजारा नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के चलते कस्बे में, आवारा पशु बेखौफ दौड़ लगाते हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के देहरा जैन मंदिर मार्ग, विकास पथ मार्ग, दीवान वाला चौक, होलीटीबा मार्ग और यहां तक की खेतों में भी आवारा पशुओं का भारी आतंक देखा जा सकता है, लेकिन तिजारा नगर परिषद प्रशासन इन आवारा पशुओं के खिलाफ कोई भी कठोर कदम नहीं उठा रहा है। कई बार आवारा पशुओं का मामला नगर परिषद बोर्ड की बैठक में भी उठाया जा चुका है, लेकिन कुछ पार्षदों द्वारा इस मामले को ठंडे बस्ते में रख दिया जाता है। कस्बे में सैकड़ो की तादाद में आवारा गौमाताए कचरे के ढेर एवं पॉलीथिन खाती देखी जा सकती हैं, लेकिन पता नहीं गौ माता की रक्षा करने वाले भी अब कहीं भी दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं। गौ भक्तों को चाहिए की तिजारा कस्बे में आवारा घूमती गौ माता को संभाल कर गौशाला पहुंचाएं जिससे की गौ माताएं जो बीमार हालत देखने में सड़कों के किनारे बैठी रहती हैं उनको उपचार मिल सके। साथ ही नगर परिषद प्रशासन से आवारा पशुओं के खिलाफ कार्यवाही कर इस पर रोक लगाने की लोगों ने मांग की है।
- मुकेश कुमार