देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त को ACB की हिरासत में ,बैग में मिले 3.60 लाख रुपए

भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
भरतपुर में देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के के खंडेलवाल को भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर की टीम द्वारा 3,60,000 रूपए की राशि के साथ हिरासत में लिया है । भरतपुर ACB ने आज देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त को जयपुर जाते समय पकड़ लिया। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के बैग से 3 लाख 60 हजार रुपये जब्त किए गए। जब उनसे रकम के बारे में पूछा तो वे स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद ACB ने सहायक आयुक्त के आवास पर सर्च शुरू कर दिया है।






