घरेलू सिलेंडरों के व्यवसायिक उपयोग पर रसद विभाग की सख्त कार्रवाई, 08 सिलेंडर जब्त
कोटपूतली-बहरोड़,23 सितंबर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में रसद विभाग ने घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक उपयोग को रोकने के लिए अभियान तेज किया है। आज विभिन्न होटलों और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करते हुए 08 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए।
रसद विभाग ने जिले में घरेलू सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग पर रोक लगाने की कवायद शुरू की है। इसके तहत आज विभिन्न स्थानों पर कारवाई करते हुए 08 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए हैं। इस मामले में रसद विभाग ने संबंधित प्रतिष्ठान संचालकों को भविष्य में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग नहीं करने की भी हिदायत देते हुए अग्रिम कानूनी कारवाई की चेतावनी दी है।
जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर के नेतृत्व में प्रवर्तन निरीक्षक विजयपाल यादव, अमित कुमार एवं विश्राम गुर्जर की टीम द्वारा कोटपूतली शहर में विभिन्न होटल व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की गई। इसमें कोटपूतली शहर में श्री श्याम रेस्टारेन्ट, मैसर्स भैरू जी मिष्ठान भण्डार,जय भवानी मिष्ठान भण्डार,अमित इंजीनियरिंग वर्कशॉप, श्री चूलसिद्ध एग्रीकल्चर पर कारवाई की गई। इस दौरान वहां पर घरेलू सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग करते हुए पाया गया। इन संस्थानों पर कुल 08 घरेलू सिलेंडरों को जब्त किया एवं जब्त सिलेंडरों को मौके पर नजदीकी गैस एजेन्सी को सुपुर्द किया।
- भारत कुमार शर्मा