पांच दिवसीय व्यावसायिक बकरी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन
रामगढ़,अलवर (राधेश्याम गेरा)
कृषि विज्ञान केंद्र नौगावां पर दिनांक 20 सितंबर से 24 सितंबर तक चल रहे पांच दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृषि महाविद्यालय नौगावां के अधिष्ठाता डॉ. एस. एस. यादव थे । उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को वैज्ञानिक ढंग से बकरी पालन करते हुए स्वयं तथा परिवार के लालन पालन में गुणात्मक सुधार पर जोर दिया। कृषि अनुसंधान केंद्र नौगावां के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गोपाल चौधरी ने आज के समय में बकरी पालन की उपयोगिता तथा होने वाले फायदों पर चर्चा की। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र यादव ने बकरी पालन सहित केंद्र पर होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग अलवर के डॉ. संजय चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्रीय पशुधन उद्यमिता मिशन के अंतर्गत बकरी पालन, मुर्गी पालन, सूअर पालन तथा चारा उत्पादन में प्रोजेक्ट बनाने तथा इस योजना से जुड़कर सरकारी योजना से कैसे लाभ लिया जा सकता है के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इस प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ. विकास आर्य ने पांच दिवस के दौरान बकरी पालन की सभी विधाओं जिनमे बकरी की उन्नत नस्लों, पोषण प्रबंधन, बकरियों की सभी प्रकार की बीमारियां तथा उनसे बचाव, चारा प्रबंधन आदि की जानकारियां दी। केंद्र पर कार्यरत एसआरएफ श्री कमलेश कुमार ने प्रशिक्षण की व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा केंद्र के विशेषज्ञ से डॉ. हंसराज माली व डॉ. पूनम उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में अलवर जिले के 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया