बाली में 6 थानों के सीएलजी सदस्यो का बैठक, एडिशनल एसपी ने कहा - सोशल मीडिया पर अफवाह, साम्प्रदायिक ओर भड़काऊ पोस्ट डालने से बचें
तखतगढ़ / बाली (बरकत खां)
पंचायत समिति सभागार टाउन हॉल में मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा की अध्यक्षता ओर वृत अधिकारी राजेश यादव की मौजूदगी में बाली सर्कल के सदस्यो व पुलिस मित्र की बैठक हुई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेचा ने बताया कि सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारा बना रहे, इसलिए अफवाह, भड़काऊ ओर साम्प्रदायिक पोस्ट को सोशल मीडिया पर आगे से आगे शेयर करने से बचें। सोशल मीडिया पर अगर कुछ ग़लत वायरल हो तो सम्बंधित अधिकारी को अवगत करवाएं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सुमेरपुर में रेलवे ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक को लेकर भी सीएलजी सदस्यो से कहा कि अगर इस तरह की कही घटना या जानकारी मिले तो पुलिस जीआरपी या आरपीएफ को अवगत करवाएं वृत्त अधिकारी राजेश यादव ने सर्कल के थानाधिकारी से भी थाना हल्का क्षेत्र में हो रहीं घटनाओं सीसीटीवी कैमरे को लेकर जानकारी ली।
सर्किल के आसूचना अधिकारी से भी थाना क्षेत्र में होटल मंदिर बस स्टैंड रेलवे स्टेशन व मुख्य चौराहे पर लगें सीसीटीवी कैमरे नहीं है। वहा पर भामाशाहो के सहयोग से लगवाने की बात कही। इस दौरान - बाली थानाधिकारी पर्वत सिंह भाटी सादड़ी थानाधिकारी चंपाराम देसूरी थानाधिकारी हरिसिंह खिंवाड़ा थानाधिकारी प्रभूराम, फालना थानाधिकारी विक्रम सिंह सादू, रानी अजितपाल देसूरी राजेश, खिंवाड़ा सत्यप्रकाश,बाली सतेन्द्र फालना दिनेश कुमार सादड़ी पार्षद रमेश प्रजापति सहित सीएलजी सदस्य गण मौजूद रहे