शाकंभरी मार्ग पर नई सड़क बनवाने को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मदनलाल सैनी के नेतृत्व में शाकंभरी मार्ग पर नई सड़क बनवाने को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी के नाम उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी सुमन सोनम को ज्ञापन सोपा गया l
ज्ञापन में लिखा गया है कि माता के दरबार में दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है l ज्ञापन में आगे लिखा गया है कि उक्त सड़क मार्ग पर रोज 200 वाहन आवागमन करते हैं l ज्ञापन में आगे लिखा है कि शीघ्र ही उक्त टूटी हुई सड़क के स्थान पर नई सड़क बनवा जाए ताकि श्रद्धालुओं को कोई किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े l
शाकंभरी मार्ग पर उदयपुरवाटी की सीमा तक नई सीमेंटेड सड़क बनवाने की ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है l उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय की तरफ जाने वाली सड़क मार्ग पर जगह-जगह गहरे खड्डे पड़े हुए हैं l सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के वजह से रोज वाहन क्षतिग्रस्त होते रहते हैं एवं दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है l ज्ञापन देने वालों में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदनलाल सैनी, गंगाराम कनवा , मस्तराम सैनी, बाबूलाल सैनी, समदर सैनी, मुन्नालाल ,बनवारी लाल सैनी, सुरेश, भवरलाल, सहित कई लोग मौजूद रहे l