हारे के सहारे का सजाया दरबार झूम उठे श्रृद्धालु
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) राजगढ़ कस्बे में श्री श्याम सेवा समिति की ओर से नवीन बस स्टैंड पर बाबा खाटू श्याम का पंचम वार्षिकोत्सव व श्याम जागरण आयोजित हुआ। राजगढ़ कस्बा पूर्ण रूप से खाटू नगरी बन गया। समिति के जगदीश सैनी व सुरेश चौहान ने बताया कि इस मौके पर खाटू श्यामजी का भव्य दरबार सजाया एंव विशाल पंडाल लगाकर नगरवासियों सहित क्षेत्रीय लोगों के लिए बैठने का इंतेजाम किये गए। जागरण में नरेश नरसी, मयंक अग्रवाल, दीदी माधवी सिन्हा, सौरभ शर्मा सहित अन्य ने अपनी मधुर वाणी से बाबा के भजनों का गुणगान किया। कलाकारों की ओर से बाबा के गुणगान के दौरान भक्तों को थिरकने को मजबूर कर दिया। श्याम प्रेमियों से खचाखच भरा पंडाल बाबा की भक्ति में लीन हो गया। जागरण से पूर्व अतिथियों व गणमान्य जनो सहित अन्य का श्याम प्रेमियों ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। श्याम के भव्य जागरण में बाहर से आए कलाकारों ने अपने भजनों से रातभर भक्तों को बांधे रखा। भजनी की प्रस्तुति पर श्रद्धालु रातभर जयकारे लगाते रहे। जागरण के दौरान भक्तों को प्रसाद आदि भी वितरित किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिला-पुरूषों व बच्चों मौजूद रहे। इस अवसर पर छप्पन भोग, इत्र व पुष्प वर्षा, झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।