बांदीकुई में चल रहे अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन कि 30 दिन बाद भी नही हुई कोई जनसुनवाई
बांदीकुई ।। आज दिनांक 30/9/2024 को 30 वे दिन भी बांदीकुई उप जिला कलेक्टर के सामने अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन जारी रहा। संगठन के कार्यकर्ता जिला सचिव मोहन लाल जारवाल ने बताया कि आज हमें 30 वा दिन है परन्तु शासन प्रशासन हमारी और बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है हमने 28/9/ 2024 को क्षेत्रीय विधायक भागचंद टांकडा को भी उनके कार्यकाल पर जाकर 1 सितम्बर 2024 से चल रहे अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन की जानकारी दी और उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि इस समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचा देंगे
इसका जवाब तुम्हारे वाट्सएप पर आ जाएगा परन्तु कोई निष्कर्ष नहीं निकला। हमारी तीन मांगे हैं भुगतान की गारंटी के अधिकार कानून अनियमित जमा योजना पाबन्दी अधिनियम 2019 के तहत प्रत्येक ठगी पीडित निवेशक की जमा राशि का 2से 3 गुना भुगतान करो, निर्दोष एजेंट्स को सुरक्षा सम्मान, रोजगार और पुनर्वास का अधिकार दो, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के तहत प्रत्येक ठग और बेइमान को मृत्यु दण्ड देकर भारत वर्ष को ठग मुक्त एवं बेइमानी रहित राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित करो। संगठन के बांदीकुई तहसील अध्यक्ष वली मोहम्मद खान, संगठन के बांदीकुई तहसील उपाध्यक्ष राजूराम मल्होत्रा, संगठन के कोशाअधकक्ष बद्री प्रसाद नागर, संगठन के कार्यकर्ता बनवारीलाल लाल सैनी , गिरधारी लाल बैरवा , रामप्रसाद ,परभाति लाल और संगठन के ठगी पीडित जमाकर्ता परिवार उपस्थित रहे।