संभाग स्तरीय मॉडल बाल पुस्तकालय तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न
भरतपुर, 02 अक्टूबर। राजस्थान स्कूल पुस्तकालय संवर्धन परियोजना के तहत भरतपुर संभाग स्तरीय मॉडल बाल पुस्तकालय तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अमर होटल भरतपुर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी व धौलपुर जिलों से कुल 37 पुस्तकालय अध्यक्ष, प्रभारी शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग से दलवीर सिंह (उपनिदेशक) संयुक्त निदेशक कार्यालय व विशाल (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी) संयुक्त निदेशक कार्यालय भरतपुर ने प्रशिक्षण का अवलोकन कर उपस्थित संभागियों से प्रशिक्षण के सत्रों को लेकर चर्चा की, उपनिदेशक ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के पुस्तकालय को जीवंत व सक्रिय बनाने पर बल दिया साथ ही विद्यालय में पुस्तकालय तक बच्चों की पहुंच सुनिश्चित किए जाने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण में जीवंत पुस्तकालय के मायने, पुस्तकालय की आवश्यकता, महत्व, गतिविधि, रीड अलाउड, बुक टॉक, पुस्तक विज्ञापन, थीम डिस्प्ले, डम्पसीयार्ड, पुस्तक सीडी, रोल प्ले, पाठक रंगमंच, पुस्तकालय अध्यक्ष, प्रभारी की भूमिका, विद्यालय उत्सव जयंती कैलेंडर पर नियोजन तथा एमआईएस को लेकर विस्तार से कार्य किया गया।
जोनल कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार ने बताया कि राजस्थान स्कूल पुस्तकालय संवर्द्धन परियोजना में सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस संस्थान तकनीकी सहयोगी संस्था के रूप में सहयोग प्रदान कर रही है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की आदत का विकास करना, पुस्तकालय प्रभारी शिक्षकों का पुस्तकालय विषय पर क्षमता वर्धन प्रशिक्षण के द्वारा किया जाना, विद्यालय में पुस्तकालय को जीवंत व सक्रिय बनाने हेतू सहयोग प्रदान करना। प्रशिक्षण में परियोजना के कोटा संभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर राकेश पवार, जिला समन्वयक रामलाल शर्मा ने भागीदारी निभाई।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय