तीन साल की लापता मासुम ज्वार के खेत में मिली, प्रशासन ने ली राहत की सांस
जहाजपुर (आज़ाद नेब) उपखंड के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के मनोहरपुरा पंचायत के नया नगर गांव में गुरुवार देर शाम घर के बाहर बैठी तीन वर्षीय मासूम लापता हो गई थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हेमराज मीणा, अमरगढ़ चौकी प्रभारी सियाराम मीणा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के साथ ग्रामीण भी बच्ची की तलाश के लिए रात भर तलाश में जुटे रहे, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा था। शक्करगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत मनोहरपुरा के नया नगर गांव में गुरुवार देर शाम सोनू सुथार की तीन वर्षीय पुत्री किस्मत उर्फ अंशु घर के बाहर बैठी थी। अचानक बच्ची घर के बाहर से गायब हो गई। परिजन के साथ पुलिस और ग्रामीण आसपास कई जगह तलाश किया, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। शक्करगढ़ पुलिस के साथ पूरे गांव आसपास के पूरे क्षेत्र के ग्रामीण बच्ची की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। देर रात पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह मेघवंशी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। बच्ची की तलाश के दौरान पुलिस ने रोड़ पर वाहनों की भी तलाशी ली। देर रात तक पुलिस व ग्रामीण तलाश में जुटे रहे लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला। देर रात को डॉग स्क्वायड व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड की निशानदेही पर घर के पास स्थित एक कुएं के पानी को खाली करवाया गया। लेकिन कुएं में कुछ नही मिली। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने खेतों में तलाश शुरू की कुछ देर बाद रात भर घर से लापता रही तीन वर्षीय मासूम ज्वार के खेत में बच्ची सही सलामत मिली। जिससे प्रशासन व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली