नए क्रिमिनल लॉ पर सीएम ने ली वर्चुअल मीटिंग, आमजन को अधिकाधिक जागरूक करना मकसद
जहाजपुर (आज़ाद नेब) देश में लागू हुए कानून को लेकर आज अटल सेवा केंद्र पर वीसी के माध्यम से पुलिस अधिकारीयों, सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखियों, पुलिस मित्रों कि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल बैठक ली।
थानाधिकारी नरपत राम बाना ने कहा कि आपराधिक न्याय प्रणाली में आज से 3 नए आपराधिक कानून लागू होंगे कई बदलाव दिखेंगे मुख्यमंत्री की वीसी का मकसद आमजन को लागू हुए कानून के बारे मे अधिकाधिक जागरूक करना ओर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना मात्र है।
इस दौरान एएसआई भागचंद वैष्णव, हेड कांस्टेबल बनय सिंह, एडवोकेट शशिकांत पत्रिया, अमित बिड़ला, कमल बांगड़, ओम सोनी, रसीद नेब, मुस्ताक बुगड़िया, एडवोकेट सुशिला जैन, सुरेखा शर्मा, कुसुम शर्मा, मनीषा पंचौली सहित अन्य सीएलजी सदस्य मौजूद थे।