मोतीवाड़ा में राम लीला मंचन से पहले हुआ जागरण
सकट क्षेत्र के मोतीवाड़ा में श्री राम कला मंडल के तत्वाधान में राम लीला मंचन का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ शुरू किया गया। मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह मीणा ने बताया कि राम लीला मंचन शुरू होने से पहले मंडल द्वारा हनुमान जागरण का आयोजन किया गया। जागरण की शुरुआत सवाई माधोपुर की कलाकार रेखा सैनी के द्वारा गणपत जी महाराज तुम्हारा क्या कहना,, गणेश वंदना सुनाकर की। जागरण में बांदीकुई के कलाकार जे के चक्रधारी ने गणेश वंदना के बाद श्याम बाबा का भजन मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने सहित हनुमान जी का भजन थारी जय हो पवन कुमार मैं वारी जाऊं बालाजी व रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी न्यारी भजन गाकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। वही कलाकार रजत शर्मा ने श्याम बाबा का भजन सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं, लगे कुटिया दुल्हन सी मेरे सरकार आए हैं,, व माता का भजन लगन मैया से लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा भजन की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं से खूब तालियां बजवाई वही भजन संध्या के दौरान कलाकार जमाल भाई बांदीकुई ने बाबा श्याम का भजन कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है थाने भोग लगाना है सहित हनुमान जी का भजन छोटो सो वानर हद करगो सवामणी का लाड़ू सारा चट करगो भजन गाकर समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भजन संध्या के दौरान कलाकारों द्वारा बीच-बीच में हनुमान जी व भगवान श्री राम के जयकारें लगवाए। कार्यक्रम का शुभारंभ रतनपुरा गांव के समाज सेवी रेखा विश्राम मीना के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य राजेंद्र तिवाड़ी, सरपंच अंजना शर्मा, श्रीराम मीणा, प्रहलाद शर्मा,राम अवतार ठेकेदार,राम अवतार शर्मा, सुरेश पारीक, कैलाश कुमावत,कमलेश शर्मा, विशंभर दयाल, सोहन लाल, शंकर लाल मीणा नेमी चंद शर्मा, नरेश सौखिया,अखिलेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट