गुरलाँ में मर्ज विधालय भवन कमाई करता पर सौतेले व्यवहार से कमरे बने कचरा पात्र
देखरेख का अभाव, विधालय प्रशासन को ध्यान होतें हुए भी अनजान
गुरलाँ:-( बद्री लाल माली) भीलवाड़ा जिले के महज 20 किमी दूर हाइवे पर स्थित पुर्व में बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की मर्ज भवन अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है वर्तमान में यह भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय के की देखरेख में परन्तु विधालय प्रशासन इस खाली विधालय को शादी, अन्य सामाजिक, सरकारी कार्य के लिए, राजीविका समूह को दे रखा है समय समय पर विधालय निजी उपयोग के लिए रूपये भी वसूलता पर इस विधालय के लिए मरम्मत करने के लिए प्रशासन का हाथ खाली जबकि सामाजिक कार्यक्रम के रूपये का उपयोग इस भवन के लिए नहीं होता है सामाजिक प्रोग्राम के विधालय विकास के रूपये लेता पर मरम्मत नहीं करता...
उच्च माध्यमिक विद्यालय इस खाली मर्ज भवन का प्रतिदिन के ग्यारह सौ रूपये लेता है परन्तु इस कार्यक्रम के बाद कुछ लोग तो साफ सफाई भी नहीं करते इस ओर विधालय प्रशासन देखता तक नहीं ओर इन रूपये का उपयोग भी नहीं करता मरम्मत व सफाई में भवन की छत पर भी बरसात में नालीया में कचरा जमा होने से पानी छत पर इक्कट्ठा होता है और कमरे की छत कमजोर करता है
विधालय भवन के बहार भी पडा हुआ सामान - विधालय प्रशासन इतना लापरवाही जब देखने को मिलती है कि भवन की खिड़की हाइवे की तरफ पडीं दिखाई देगी