पहली बारिश में ही सड़के उखड़ी नाले टूटे, घटिया निर्माण सामग्री की जांच करने की मांग
स्कूल के रास्ते में खड्डे से छात्र-छात्राएं हो रहे हैं दुर्घटना के शिकार, जिम्मेदार बेपरवाह
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर में पहली बारिश के साथ ही कहीं जगह सड़के उखड़ गई है जो हाल ही में बनवाई गई थी। पुर के वार्ड नंबर 4 में तेलियों की बारी से हॉस्पिटल रोड पूरी तरह उखड़ चुकी है जहां रोड के बीच में कहीं गहरे खड्डे हो गए उसे बारिश में पानी भर जाने से आए दिन दुर्घटना घटित होती रहती हैं उक्त रोड पर छात्र व छात्राएं कई बार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं जिम्मेदारों को सूचना देने पर भी लापरवाही के चलते ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो कभी बडा जानलेवा हादसा घटित होने का कारण बन सकता है।
वार्ड नंबर 4 में ही स्थित बस स्टैंड पर वार्ड नंबर 1 के पार्षद लाभ शंकर चौबे की दुकान के बाहर बना नाला टूट गया जिससे पार्षद की दुकान की भट्टी भी नाला ढसने पर नाले में गिर गई अभी नाले को बने हुए एक वर्ष भी नहीं हुआ। अभी हाल ही में बने बस स्टैंड वार्ड नंबर 1 कम्युनिटी हॉल से रावणीया बडला रोड भी उखड़ गया। इन सड़कों को तुरंत दुरुस्त करने हेतु राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जिला अध्यक्ष एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री रतनलाल आचार्य ने एसडीएम भीलवाड़ा, नगर परिषद सभापति, आयुक्त, वह अन्य अधिकारियों को हालात से अवगत कराकर तुरंत दुरुस्त करने की मांग की है। घटिया सामग्री लगाने वाले ठेकेदारों को और अधिकारियों पर उचित कार्रवाई कर ऐसे ठेकेदारों को जो घटिया सामग्री का इस्तेमाल करते हैं उनको ब्लैकलिस्टेड किया जाए क्योंकि यह जनता की मेहनत की कमाई को पलीता लगा रहे हैं