प्यासे परिन्दों की भूख-प्यास मिटाएंगे करुणा क्लब सदस्य
भीलवाड़ा ( राजकुमार गोयल) करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कलां में संचालित करुणा क्लब के सदस्यों ने मूक पक्षियों की भूख- प्यास बुझाने के लिए परिंडा बांधो अभियान का शुभारंभ परिण्डेऔर चुग्गा पात्र बांधकर उनमें दाना- पानी डालकर किया करुणा क्लब प्रभारी अशोक कुमार सेन ने बताया कि पीईओ राकेश कुमार भंडिया मुख्य अतिथि, व्याख्याता महावीर सुथार अध्यक्ष कल्पना सक्सेना, स्नेहलता वैष्णव विशिष्टअतिथि थे | 121 परिण्डे स्थानीय पीईओ क्षेत्र के भामाशाह शिक्षक अनीता मित्तल, सलमा मैडम ,शेर मोहम्मद ,अनिल कुमार व्यास, वंदना मालू , नीलम वर्मा, दुर्गा छिपा ,नीलम त्रिपाठी ,अमित पारीक के सहयोग से प्राप्त हुए |परिंडों को आकर्षक व रंगीन बनाने का कार्य स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता सतीश कुमार व्यास ने किया| करुणा क्लब सदस्य गांव में इच्छुक लोगों के घरों पर परिण्डे व चुग्गा पात्र बांधकर उनकी नियमित सफाई कर दाना -पानी डालने का संकल्प दिलाएंगे | इस अवसर पर जगदीश चंद्र कुमावत ,विमल कुमार खटीक स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण सिंह देवड़ा कंप्यूटर शिक्षक आर्यन सर , कन्हैया लाल पारीक,विनोद सुवालका ,मोहन जाट,शीलू चौधरी ,शहनाज बानो, रेणु पारीक , निर्मला जोशी, रेणु चौधरी , निर्मला जीनगर और कांता गोस्वामी,लीला शर्मा मैडम सहित करुणा क्लब सदस्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे| करुणा क्लब विद्यार्थियों में जीवो के प्रति दया की भावना पैदा करता है|इस कार्य की करुणा केंद्र के संरक्षक प्रेमशंकर जोशी,अध्यक्षा शकुन्तला खमेसरा में सराहना की|