स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज व पर्यावरण के लिए फायदेमंद है- इन्दुबाला बिश्नोई

नौ दिन चले स्वच्छता अभियान का हुआ समापन,,, पर्यावरण सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया प्रोत्साहित

Oct 11, 2024 - 19:30
 0
स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज व पर्यावरण के लिए फायदेमंद है- इन्दुबाला बिश्नोई

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना उपखण्ड मुख्यालय पर शारदीय नवरात्र पर नौ दिन चले स्वच्छता अभियान में गायत्री परिवार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व कोशिश पर्यावरण सेवक टीम ने निस्वार्थ भाव से सेवा देकर कस्बेवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नवें दिन स्वच्छता अभियान के बाद पंचायत समिति प्रशासन की ओर से विकास अधिकारी हरमन विश्नोई द्वारा सभी पर्यावरण सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। 
स्वच्छता अभियान के समापन समारोह की मुख्य अतिथि प्रधान इंदुबाला बिश्नोई ने कहा कि स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि स्वच्छता के प्रति अपना कर्तव्य हमेशा निभाया जाए नहीं तो आने वाला समय मानव के साथ-साथ सभी जीव जन्तुओं के लिए प्रतिकूल होगा। 
समारोह की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त एसडीएम चुनाराम बिश्नोई ने बताया कि स्वच्छता को बरकरार रखना सरकार की नहीं, हमारी भी जिम्मेदारी बनती है। विडम्बना है कि स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध हमारी सेहत से होने के बाद भी हमारे समाज में चेतना नहीं आयी। 
विशिष्ट अतिथि लूखू सरपंच आसुराम गुरलिया ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दे रहे हैं । उनका स्वच्छ भारत का सपना हैं जिसके लिए वह चाहते हैं कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।
 कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने कहा कि स्वच्छता केवल एक शब्द नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है हमें स्वच्छता पर समय रहते ध्यान देना होगा नहीं तो हमारे सामने विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो जायेगी।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से जोगाराम ने इस पहल को अनवरत जारी रखने की इच्छा प्रकट की। 
धोरीमन्ना सरपंच मनोहर बिश्नोई ने पर्यावरण सेवकों की इस निस्वार्थ भाव की सेवा के लिए आभार जताया।  गायत्री परिवार ट्रस्ट के प्रमुख न्यासी चूतराराम हुड्डा ने कहा की शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आसपास की स्वच्छता रखना आवश्यक हैं। स्वच्छता अभियान के संयोजक डॉ उदाराम खिलेरी ने कहा की गायत्री परिवार का एक आधार स्वच्छता अभियान भी हैं जिसको लेकर कस्बे में अभियान शुरू किया संघ के कार्यकर्ताओ, स्थानीय ग्राम पंचायत एवम पर्यावरण सेवको का सहयोग मिला जिसे इस कार्य को अच्छी तरीके से कर पाए ऐसे कार्यक्रमों से आम जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आ रही हैं।घेवरचन्द गोसाई सीआई ने कहा की युवा लोग आगे आए और स्वच्छता के प्रति अपनी जिमेदारी निभाते हुए ऐसे अभियान चलाकर आमजन में जागरूकता फैलाएं इस दौरान गायत्री परिवार ट्रस्ट के प्रमुख न्यासी चूतराराम हुड्डा, ठाकराराम बिश्नोई, सिमरथाराम सेवदा, स्वच्छता अभियान के संयोजक डॉ उदाराम खिलेरी, घेवरचंद गोसाई सीआई, लाधूराम बिश्नोई, स्वच्छ भारत ब्लॉक कोर्डिनेटर चुन्नीलाल गोदारा, श्रीराम ढाका, ओमप्रकाश गोसाई, महेश कड़वासरा, एसएस जांगिड़, गंगाराम खीचड़ सहित पर्यावरण सेवक उपस्थित थे कार्यक्रम का सचालन डॉ उदाराम खिलेरी ने किया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................