देवनगरी नवरात्र पर माता के दरबार मे लगी भक्तों की भीड़

होमाष्टमी पर अभिजीत मुहर्त में हुआ हवन का आयोजन, रात्रि में हुआ 1008 जगमग दीपकों से हुई महाआरती

Oct 11, 2024 - 19:29
 0
देवनगरी नवरात्र पर माता के दरबार मे लगी भक्तों की भीड़

जगदंबे मंडल के 52वें भव्य आयोजन में सजा माता का दरबार मे मॉ जगदम्बा की विशाल प्रतिमा आकर्षक का केंद्र बनी है व गूंजेगा देर रात्रि तक गुजरात के संगीत गरबो पर पारंपरिक गरबा वेश में थिरक रहे युवा युवती

सिरोही  (रमेश सुथार)  -देवी शक्ति की उपासना व आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र के अवसर जगदंबे नवयुवक मंडल के तत्वावधान में देवनगरी के हृदय स्थल राम झरोखा मैदान में गरबा देर रात्री तक चढ़ा परवान पर वही हवन होमाष्टमी पर अभिजीत मुहर्त में पंडित जयेश जीवनजी ओझा ने मंत्रोचार से विधी विधान पूर्वक हवन संपन्न कराया जिसमें यजमान सपत्नीक परबतसिंह राजपुरिहित रहे और पूर्णाहुति आरती के साथ हवन हुआ।

अष्टमी पर महाआरती : - रात्रि मे सवा नो बजे 1008 दीपक से महाआरती का भव्य दिव्य आयोजन हुआ,इस अवसर पर परिसर की सभी लाईट डेकोरेशन बन्द करके माताजी की विराट प्रतिमा के समक्ष भक्त श्रदालुओ ने संगीतमय भाव भक्ति से ओतप्रोत आकर्षक महाआरती में भाग लिया साथ ही रंगीन आकाशीय आतिशबाजी की गई।

ये रहे विशिष्ट अतिथि :- रामझरोखा नवरात्री में अष्टमी को विशिष्ट आतिथ्य रहा और माताजी के दर्शन लाभ लिए व देर रात्रि तक गरबो का आनंद लिया जिसमे सांसद लुम्बाराम चौधरी, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, पुर्व सभापति ताराराम  माली, नेता प्रतिपक्ष मगन मीणा , नगर परिषद आयूक्त आशुतोष आचार्य , NSUI राष्ट्रीय संयोजक दशरतसिंह, पार्षद अनिल सगरवंशी, गोविंन्द माली, अनिल प्रजापत, गोपी भाई,प्रकाश मेघवाल, पूर्व पार्षद सुंदरदेवी,  नेनाराम  माली, मारूफ भाइ, गोविंन्द माली समाज सेवी पुनीत भाई जेन, आनंदपालसिंह, विनोद देवड़ा, जगदीश माली उपस्थित रहे।

मंडल के मुख्य संरक्षक सुरेश सगरवंशी ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू समाज की धार्मिक संस्कृति व लोक आस्थाओं की जड़ों को मजबूत करते हुए मंडल लगातार 52 वां भव्य आयोजन सफलता की ओर अग्रसर हो रहा है। रोशनी संगीत से सजा गरबा नृत्य पांडाल में नियमित गरबा नृत्य करने वाली बहनो को पुरस्कृत किया जा रहा है वहीं नियमित गरबा नृत्य में करने वाली चयनित 21 बहनों को अलग से विशेष आकर्षक प्रोत्साहन पुरष्कार दिया जायेगा ।
आयोजन टीम में संरक्षक गिरीश सगरवंशी, गांधी भाई, रणछोड़ पुरोहित,लोकेश खंडेलवाल, विजय पटेल , मगन मीणा व  महासचिव अतुल रावल, कोषाध्यक्ष रूपेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप पटेल,  सज्जनसिंह, सचिव दिनेश प्रजापत, शेतान खरोर प्रजाशजी प्रजापति, परबतसिंह, विकास प्रजापत, महेश पटेल,महेंद्र सूर्यवंशी,देवेश खत्री हरीश खत्री , नरेश सगरवंशी, ओम खंडेलवाल, हीरालाल माली, अश्विनभाई सहित सभी कार्यकर्ता अलग अलग कार्य मे जुटे रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................