सैनिकों के सम्मान में हुआ गायत्री महायज्ञ एवं महामृत्युंजय मंत्र का सामूहिक का आयोजन
लोक शांति एवं देश की खुशहाली के लिए यज्ञ में दी आहुतिय- अशोक दायमा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे के नई सब्जी मंडी में स्थित चाणक्य लाइब्रेरी एवं कोचिंग क्लासेस में अखिल विश्व गायत्री परिवार की उदयपुरवाटी शाखा के तत्त्वावधान एवं महावीर प्रसाद सैनी के आचार्यत्व में तथा राम रतन दायमा पूर्व पार्षद और शारदा देवी के मुख्य यजमानत्व में गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुवा l जिसमें उपस्थित नागरिको ने गायत्री महामंत्र महामृत्युंजय मंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ लोक शांति एवं देश की खुशहाली के लिए यज्ञ में आहुतियां अर्पित की l इस यज्ञ कार्यक्रम में समापन के बाद चाणक्य लाइब्रेरी के संस्थापक अशोक कुमार दायमा वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिवाड़ी का बास ने सैनिकों को देश के असली हीरो बताया और कहा कि देश के सैनिक देश की आन बान और शान है l हमे उनसे प्रेरणा पाकर राष्ट्रहित में कार्य करने चाहिए रतन लाल टांक ने कहा सैनिक देश की रक्षा की लिए हंसते हंसते प्राण भी न्योछावर कर देते है हमे उनका सम्मान करना चाहिए l यज्ञ में मेघराज दायमा उम्मेद देवी पूर्व पार्षद एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद दायमा प्रवीण जांगिड़ पारस खन्ना उमेश जांगिड़ दिव्या अनिल नेमिवाल आनंद खटीक सहित कई गणमान्य लोग सामिल हुए।