कटे होंठ का सफल ऑपरेशन, बच्ची को मिली नई जिंदगी
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
मुंडावर के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयवर्धन सिंह खैरिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की गई है। ग्राम तिनकीरुड़ी निवासी प्राशी कुमारी, पुत्री राजेश कुमार, का कटे होंठ (क्लेफ्ट लिप) का सफल ऑपरेशन गुरुवार को अभिषेक कॉस्मेटिक एंड सर्जरी हॉस्पिटल, जयपुर में संपन्न हुआ।
डॉ. खैरिया ने जानकारी दी कि आरबीएसके टीम बी मुंडावर की ओर से प्राशी को ग्राम तिनकीरुड़ीकेआंगनवाड़ी केंद्र प्रथम से चिन्हित किया गया था। कई परीक्षणों के बाद, विशेषज्ञों ने उसका सफल ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन के बाद प्राशी को एक नई मुस्कान मिली है, जिससे उसके माता-पिता बेहद खुश हैं। ऑपरेशन के दौरान आरबीएसके टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें बबली दहिया, मौसमी और जीतू चौधरी शामिल थे। बच्ची के माता-पिता ने डॉ. खैरिया और पूरी टीम का तहे दिल से आभार प्रकट किया, जिनकी मेहनत और समर्पण ने उनकी बेटी को एक नया जीवन दिया है।