त्योहारी मांग निकलने से दुकानदार खुश, दीपावली पर अच्छी बिक्री की उम्मीद
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
पिछले कई माह से बाजारों में छाया सूनापन अब छंटने लगा है। दीपावली के त्योहार की रंगत धीरे धीरे परवान चढ़ने लगी है। ग्राहक दुकानों पर पहुंचकर अपनी पसंद की क्वालिटी देखकर खरीदारी कर रहे है। वैसे इस बार मानसून की अच्छी बरसात होने से किसान भी खुशहाल है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बाजरा व कपास मंडी में बेचकर अपनी जरूरत की चीजे खरीदने लगे है। वही कपड़ों के बड़े बड़े शो रूम पर खरीददारी कर रहे है। व्यापारियों ने भी त्योहारी व शादी विवाह के सीजन के लिए भरपूर स्टॉक कर लिया है। कपड़ों के शो रूमो में वेस्टर्न ड्रेस, कोट सैट, वन पीस, गाउन, आदि की डिमांड बनी हुई है।
महिलाओं का कहना है -
बाजार की खरीददारी में जो आनन्द है। वह ऑनलाइन खरीददारी में नही है। ऑनलाइन कपड़े की वह क्वालिटी नहीं मिल पाती है, जो बाजारों में उपलब्ध है।
- ज्योति गुप्ता, ग्रहणी
दीपावली जैसे त्यौहार पर अपनी व बच्चों की मनपसंद की ड्रेस नहीं पहने तो क्या मजा है त्यौहार का। बाजार में मनपसंद के आकर्षक वेरायटी उपलब्ध है।
- शैलजा मिश्रा, ग्रहणी
आफलाइन खरीदारी ही करनी चाहिए। मैंने कई बार आनलाइन ड्रेस मंगवाई।उसे सैट करा कर उपयोग में लाया। ऐसे में बाजार से खरीदने में भलाई समझती हूं।
- प्रतिभा खंडेलवाल ग्रहणी