शरद पूर्णिमा पर्व पर श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे धराया 21 किलो खीर का भोग लगाया
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान मे कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे खीर का भोग लगाया गया |
ट्रस्ट के सचिव अशोक सोनी ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे कथा वाचक पंडित देव किशन शास्त्री द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया। इसके पश्चात मंदिर पुजारी जगान्नाथ जी द्वारा सामूहिक आरती की गई और चन्द्रमा की किरणों मे बालाजी महाराज को 21 किलो खीर के प्रसाद का भोग लगाकर सभी भक्तों मे प्रसाद का वितरण किया गया |
ट्रस्ट के पदाधिकारी श्याम लाल ओझा ने बताया कि *पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रसाद वितरण मे केले के पत्तों से निर्मित दोने उपयोग में लिए गए और सभी आगंतुक श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया |
इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य एवं भागवत कथा वाचक श्री ओम प्रकाश जी बुलिया, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष श्री बाबू लाल सेन, रेखा जी सोनी, शुभम त्रिपाठी, अमित काबरा, पंकज टेलर, धीरज सेन, सुशील मेहता, मुरली तोतला सहित अन्य कई सदस्यों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया | कार्यक्रम मे माता-बहिनो की विशेष भागीदारी रही।