लाखों खर्च के बाद भी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी कस्बे की पेयजल व्यवस्था नहीं सुधरी है। ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। पहले ही लक्ष्मणगढ़ में खारे पानी की सप्लाई नल योजना द्वारा की जा रही है। जो कि पीने योग्य नहीं है। लेकिन दैनिक मूलभूत सुविधाओं के लिए भी गत चार-पांच दिनों से वार्ड नंबर 19 मालाखेड़ा रोड पुराने बाजार में जल व्यवस्था डगमंगाई हुई है। यहां पेयजल व्यवस्था बेपटरी हो गई है।
सरकार आम जन की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर लाखों रुपये पानी की तरह खर्च कर रही है। कस्बे की जालूकी रोड शमशान घाट के पास बनी पानी की टंकी से सप्लाई न कर टैंकों से सीधे जलापूर्ति की जा रही है।टोटियों में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। लाखों रुपये की लागत से स्थापित पेयजल की इस योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। पानी को तरसते लोग छोटे हैंडपंपों का सहारा ले रहे है। लेकिन गत चार-पांच दिनों से बूंद भी पानी नहीं आ रहा है। दीपावली पर्व नजदीक ही होने से घर की मूलभूत सुविधा के अलावा साफ सफाई के कार्य भी बगैर पानी प्रभावित हो रहे हैं।