प्रत्येक गांव /कस्बे में पशु पक्षियों के चारा, दाना-पानी की व्यवस्था किए जाने के आदेश हुए जारी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) भीषण गर्मी को मध्य नजर रखते हुए राजस्थान सरकार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने प्रत्येक गांव कस्बे में पशु पक्षियों को चारा दाना पानी की व्यवस्था किए जाने के संबंध में आदेश प्रसारित किये है।
आदेश में बताया कि प्रत्येक राजकीय कार्यालय में पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे लगाए जाने एवं उनमें प्रतिदिन पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे और लगाए गए परिंदों के फोटोग्राफ जिला परिषद में भिजवाएं।
पक्षियों के लिए गांव कस्बे जहां पक्षियों की आवाजाई अधिक रहती है वहां एवं पेड़ों पर आवश्यकता अनुसार दान के लिए पात्रो की व्यवस्था की जावे उक्त कार्यों के संबंध में आवश्यकता अनुसार स्थानीय दानदाता भामाशाह सामाजिक संस्थाओं एवं ग्रामीणों को प्रेरित कर उनका सहयोग लिया जावे। तथा लगाए गए उक्त परिंदों के फोटोग्राफ विभाग को भिजवाए जाए।
प्रत्येक गांव में स्थान स्थान पर सर्वे कर पशुओ हेतु पानी के लिए खेलिया रखी जावे तथा प्रत्येक दिन उसमें पानी भरने की व्यवस्था की जावे ताकि आवारा पशु भीषण गर्मी के दिनों में प्यासे नहीं रहे। समस्त विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी अपनी ग्राम पंचायत गांव की सूची विभाग को उपलब्ध करावे की कितनी कितनी खेलिया कहां-कहां रखवाई गई है। तथा उनमें पानी भरने की व्यवस्था की गई है सभी बिंदुओं की सत प्रतिशत पालन के लिए विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित करावे एवं कार्रवाई से विभाग को अवगत करावे।