खैरथल की अस्थाई प्याज मंडी में पहले दिन 280 कट्टों की आवक
खैरथल (हीरालाल भूरानी )नवीन मंडी यार्ड में अस्थाई प्याज मंडी का विधिवत उद्घाटन किया गया। पहले दिन मंडी में 280 कट्टे प्याज की आवक हुई। जिसके तहत प्याज की बिक्री 25 से 44 रुपए प्रति किलो के भाव में हुई। किसान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने तीन बीघा में प्याज की खेती की है, जिसमें से 18 कट्टे उन्होंने 44 रुपए प्रति किलो की दर पर प्याज बेची है। मंडी के उद्घाटन समारोह में गौरव थांवानी, रोशन लाल यादव, कन्हैया लाल सिंधी, किशोर कुमार, मुरारी लाल डाटा, बलवीर सैनी, धर्मदास, के के, सीताराम खंडेलवाल और मोती सिंधी शामिल थे। खैरथल अस्थाई प्याज मंडी में कृषि उपज मंडी की ओर से कैंटीन के लिए बोली लगाई गई। जिसमें लगभग 20 व्यापारियों ने हिस्सा लिया। पहले कैंटीन के लिए बोली 3 लाख 10 हजार रुपए में पप्पू शर्मा के नाम छूटी जबकि दूसरी कैंटीन के लिए बोली 3 लाख रुपए में कालूराम के नाम लगी।