नोसरा थाना पुलिस की कार्यवाही: रैकी कर व्यापारी से लूट के मामले मे चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

Dec 26, 2022 - 13:47
 0
नोसरा थाना पुलिस की कार्यवाही: रैकी कर व्यापारी से लूट के मामले मे चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

जालोर (राजस्थान/ बरकत खा) जालोर जिले के नोसरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यापारी के साथ हुई डकैती की घटना में चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा अनुकृति उज्जैनिया ने बताया कि 19 सितंबर 2022 को सरहद छागाणी कोटडा सड़क मार्ग पर घटित डकैती प्रकरण का खुलासा करने के लिए वृताधिकारी रतनाराम देवासी के सुपर विजन में थानाधिकारी नरेंद्र पंवार के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास कर घटना का खुलासा किया । पुलिस ने भावेश उर्फ महावीर कुमार पुत्र खसाराम देवासी निवासी छागाणी पीएस  नोसरा कृष्ण कुमार उर्फ किसनाराम पुत्र साकलाराम देवासी निवासी कानीवाड़ा पुलिस थाना आहोर श्रवण कुमार पुत्र दरगाराम देवासी निवासी तीखी पुलिस थाना बिशनगढ़ जिला जालौर, जितेंद्र कुमार उर्फ जितू पुत्र भोलाराम देवासी निवासी ओडवाडा पुलिस थाना बिशनगढ़ जिला जालौर को दस्तयाब कर गहनता पूछताछ करने पर अपना अपना जरूर कबूल करने पर गिरफ्तार किए गए

पहले रैकी फिर दिया वारदात के अंजाम- आरोपियों ने एक माह से पूर्व नियोजित तरीके से रैकी का प्रत्येक सोमवार को किराना सामान की कलेक्शन के रुपए लेने सुमेरपुर से देबावास सराणा भवरानी रायथल मोकलसर रमणिया काठाडी बलवाडा बिशनगढ़ देबावास वेडीया छावणी कोटड़ा से किराणा सामान का कलेक्शन के रुपए लेकर जाने के रूट के बारे में जानकारी ली उसके बाद 19 सितंबर शाम को सरहद छागाणी में कोटडा के बीच सुनसान जगह पर सड़क के मोड़ पर गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल डालकर के वाहन को रुकवा कर गाड़ी के कांच लाठी उसे तोड़कर सुरेश व उसके साथी ललित कुमार के साथ मारपीट कर बैग में रखें करीब नौ लाख रुपए व गाड़ी की चाबी प्रार्थी का मोबाइल फोन व बैग में रखी रसीद बुक सहित डकैती कर मौके से फरार हो गए। डकैती किए गए पैसों बंटवारा किया। जिसमें गिरफ्तार सुधा आरोपी भावेश उर्फ महावीर कुमार के हिस्से एक लाख 43 हजार 500 रुपए श्रवण कुमार के हिस्से में 1.05 लाख रुपेश कृष्णा कुमार हिस्से में 1.05 लाख रुपए व घटना में सहयोगी जितेंद्र उर्फ जितू के हिस्से में 75 हजार व एक अन्य सहयोगी सांवलाराम के हिस्से में 75 हजार रुपए जो आरोपी सूजाराम व प्रकाश उर्फ पैपीया के हिस्से में 1.50 - 150 लाख रुपए आना बताया । यही सूजाराम देवासी देसू गांव पुलिस थाना बिशनगढ़ जालौर , प्रकाश उर्फ पपीया निवासी देसू पुलिस थाना किशनगढ़ जालौर सांवलाराम देवासी निवासी रायथल पुलिस थाना नोसरा जिला जालौर

यह थी प्रार्थी की रिपोर्ट - सुमेरपुर निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट कर बताया कि वह पिछले 12- 13 वर्षों से कमीशन एजेंट का कार्य कर यहां हू  । वह देबावास , सुराणा , भवरानी , रायथल, मोकलसर, रमणिया , काठाडी, बालवाडा , बिशनगढ़ देवकी , वेडिया , सागाडी, कोटडा , काम्बा , चरली, दयालपुरा, किराणा के सामान की सप्लाई करता है । 19 सितंबर 2022 को शाम करीब 5:30 बजें अज्ञात मुलाजिमों द्वारा हमें रास्ते जाते हुए को गाड़ी को रोक कर तोड़फोड़ कर उसे व उसके साथी ललित कुमार के साथ मारपीट कर बैग में रखे करीब नौ बजे रुपए व गाड़ी की चाबी मोबाइल फोन व बैग में रखी रसीद बुक सहित डकैती  कर मौके से फरार हो गए।  थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है