दूषित व दुर्गंधयुक्त पानी पीने को विवश माया कॉलोनी के उपभोक्ता, लोगों में रोष
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
जिला मुख्यालय स्थित बिजलीघर के पीछे नगर परिषद के वार्ड 29 माया कॉलोनी में गत एक पखवाड़े से पेयजल सप्लाई में गंदा व बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है। गंदे पानी से लोग परेशान है लेकिन जलदाय विभाग इस समस्या के समाधान में कोई रूचि नहीं ले रहा। वार्ड के दर्जनों घरों में झाग युक्त बदबूदार पानी आने से लोग टेंकरो पर आश्रित हो रहे है। वार्ड निवासी दिलीप प्रजापत, सेवानिवृत्त अध्यापक ओमप्रकाश अरोड़ा, गोपाल नेता, जगदीश पेशवानी, दिनेश रामाणी, जगदीश शर्मा, राधेश्याम, गागनदास आदि लोगों ने बताया की पिछले दस पंद्रह दिनों से पेयजल सप्लाई में इतना दूषित पानी रहा है की बाल्टी भरने में झाग भर जाते है व पूरे घर में बदबू फैल जाती है। जिसकी शिकायत जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार करने के बाद सोमवार को एक कर्मचारी को वार्ड में भेजा गया वह बिना कोई समाधान कर वापस लौट गया। वार्ड के लोगों ने जलदाय विभाग पर लापरवाही बरतने वा स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।