राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी के शिक्षकों ने 39000 रुपए राशि का किया चेक भेंट
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचलंगी के शिक्षकों ने विद्यालय की प्रधानाचार्य स्नेहलता को विद्यालय में भौतिक सुविधाओं के विस्तार हेतु 39000 रूपयों राशि का एक चेक भेंट किया। प्रधानाचार्य ने बताया की इस राशि को मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में समसा के माध्यम से जमा करवाया जाएगा जिसके तहत 60 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा और प्रदान की जाएगी विद्यालय को प्राप्त हो जाएगी। इस राशि से विद्यालय कार्यालय हेतु एक लेपटाप एक कम्प्यूटर व एक इन्वेटर मशीन बैटरी सहित ख़रीदी जाएगी। ताकि विद्यालय में भौतिक सुविधाओं का विस्तार हो सके इस सहयोग राशि में विद्यालय के शिक्षक श प्रहलाद राम, परमवीर सिंह, विद्या देवी (शा शि), मंजू लता गोठवाल, प्रेम कुमारी, एवं विरेन्द्र सिंह कुड़ी ने आर्थिक सहयोग किया एवं विद्यालय के शिक्षक उम्मेद सिंह , भवानी शंकर, श्रीमती भंवर कंवर, विष्णु बारेठ, निर्मला सैनी, दर्शना सैनी, शिशराम गुर्जर, अनिता, शिवराज सिंह, सुशीला देवी उपस्थित रहे तथा बुद्धि प्रकाश शर्मा (AO) व श्री सन्नी पाराशर (BCI) ने शिक्षकों को उक्त सहयोग राशि विद्यालय में भौतिक सुविधाओं के विस्तार हेतु देने के लिए प्रेरित किया जिसपर प्रधानाचार्य स्नेहलता ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में इसी प्रकार विद्यालय को सहयोग करने हेतु प्रेरित किया।