भव्य तुलसी विवाह महोत्सव 12 नवम्बर को

गुरला:-(बद्री लाल माली)
शक्करगढ़ में प्रथम बार विशाल भगवान श्री चारभुजा जी एवं तुलसी विवाह महोत्सव होने जा रहा है। देवउठनी एकादशी मंगलवार को यह भव्य आयोजन होगा।
आयोजक मंडल की प्रवक्ता चंदा देवी शर्मा ने बताया कि हमारे नगर की समस्त महिला मंडल शक्करगढ मिलकर सामूहिक रूप से यह भव्य आयोजन आयोजित किया जा रहा है जिसमें ओवन से श्री चारभुजा नाथ गाजे बाजे के साथ भव्य बारात लेकर पधारेंगे। सभी महिला मंडल मिलकर घर घर निमंत्रण पत्र एवं पीले चावल द्वारा आमंत्रित कर रही है और आयोजन का अपार उत्साह बना हुआ है।






