श्री खाटू श्याम पधारो गुरला में खाटू श्याम जन्मोत्सव पर भजन संध्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गुरला: (बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला बस स्टेंड राजकीय उच्च बालिका विधालय में मंगलवार को खाटू श्याम जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या को लेकर विधालय परिसर में खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। यह कार्यक्रम गुरला निवासी खाटु श्याम भक्तो के सानिध्य में हुआ। दिनेश दाधीच आशिष शर्मा ने गायक कलाकारों का दूपटा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। भजन गायक सीपी तिवाड़ी ने सांवरे की महफ़िल को सांवरा सजाया है किस्मत वाले के घर सांवराआंता है ने श्याम घणी आने में जो देर लगाओगे, इतना समझ लो हारे हुए को और हराओगे गाने की प्रस्तुति दी।इस पर श्याम भक्त झूम उठे। इसके बाद भजन सुरज सेन में जिसकी ओ तुम्हे ढूंढता है, तेरी गली का पता पूछता है। जिनको जिनको मिला सहारा, उनको ये बतलाना है, हारा हुआ जो भी मिल जाए उसका साथ निभाना है सुनाया। वही श्याम भजन गायक गोविंद दाधीच का क्या क्या नही किया श्री राम के लिए मुझे याद है मेरी पिछली कहानी, अपनों ने की जब बहुत मनमानी, मैं श्याम रिझाने आया हूं, मुझे जग को रिझा के क्या करना जो उसको बताने आया हूं, उसे जग को बता के क्या करना, जब से खाटूवाले तुम हमारे हो गए की प्रस्तुति दी। भजन गायक सुरभी दाधीच ने भी भजन गाया।