जिला कलेक्टर की स्वीकृति से कब्र से 6 दिन पुराना शव निकाल कर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

नवविवाहिता ने पति की हत्या कर शव पेड से लटकाने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

Nov 13, 2024 - 16:29
Nov 13, 2024 - 19:40
 0
जिला कलेक्टर की स्वीकृति से कब्र से 6 दिन पुराना शव निकाल कर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
पोस्टमार्टम के लिए शव निकालते हुए

पहाड़ी (डीग) पहाड़ी पुलिस ने जिला कलेक्टर की स्वीकृति के बाद बुधवार को कब्र से 6 दिन पुराना शव निकाल कर मैडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम  के बाद शव परिजनो को सौप दिया है।रिर्पोट में विवाहिता ने पति की हत्या कर शव पेड से लटकाने का आरोप लगाया है।
पहाडी पुलिस ने बुधवार को पहाडी थाने के गांव नगला फिरोजपुर (गांवडा) की कब्रस्थानो मे मृतक जनीस के शव को जिला कलेक्टर के आदेश के बाद कब्र से निकाल कर पहाड़ी सीएचसी मे मैडिकल बोर्ड से  पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनो को सौप दिया है।
ये मामला
 मृतक की पत्नि इनसाना पुत्री मगरू 19 साल निवासी नगला मथुआ, थाना कठूमर, जिला अलवर ने 9नवम्बर 2024को दर्ज रिर्पोट मे बताया है की उसकी शादी पहाड़ीथाने के गांव नगला फिरोजपुर (गांवडा) निवासी जनीस के साथ व बडी बहिन नौशाबा की  ऐजाज के साथ दिनांक 21 फरवरी 2023 को सम्पन्न हुई थी। वक्त निकाह माता पिता ने  उसे आनी-जानी नही किया था। तथा नौशाबा निकाह के वक्त अपनी ससुराल चली गई थी।  4 नवम्बर 2024 को पति जनीस अपने माता-पिता व परिवारीजनो की सहमति के बिना प्रार्थीया को लिवाने गया जिससे राजी खुशी पति जनीस के साथ भेज दिया गया। जब प्रार्थीया अपने पति जनीस के साथ अपनी ससुराल पहुँची तो इस बात को लेकर जनीस के माता-पिता व परिवारीजन नाराज हो गये। बिना सहमति बिन दान दहेज के इनसााना को लेकर आने पर जनीस पर दबाव बनाने लगे।ओर उसे वापस छोडने की बात को लेकर 7 नवम्बर की रात को विवाद हो गया। रिर्पोट मे आरोप है की नगला फिरोजपुर निवासी इलियास पुत्र शहजा, ऐजाज, रूकमुददीन उर्फ घंटी, मडी, काडू पुत्रान इलियास, सकूनत पुत्री इलियास, रजीना पत्नि रुकमुददीन उर्फ घंटी, आसूबी पत्नि इलियास, ने जनीस के साथ बुरी तरह लात, ठोकरो व लाठी, फरसा से मारपीट कर रहे थे और उसे मरणासन्न अवस्था में कर दिया। तो उसे बचाने का प्रयास किया तो हमारे साथ भी लात घूसो से मारपीट कर हम दोनो बहिनों को कमरे से बंद कर दिया । सुबह प्रार्थी व प्रार्थी की बहिन को पता चला की जनीस की हत्या कर उसके शव को पेड से लटका कर आत्म हत्या का रूप दिया गया है। जिस पर हम दोनो बहिने व अन्य गांव के लोग मौके पर गये और उसे नीचे उतारा और उसे देखा कि उसकी गर्दन टूटी हुई थी तथा हथेली कटी हुई थी एवं शरीर पर जगह-जगह चोटे थी।जब जनीश का पोस्टमार्टम कराने पुलिस को बुलाने के लिए कहॉ तो  प्रार्थी एंव प्रार्थी की बहिन ने अभियुक्तगण से जनीस का पोस्टमार्डम कराने की बात कही तो जान  से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ओर उसे दफना दिया गया।सूचना पर पीहर पक्ष के लोग पहुचे तो घटना की जानकारी दी तो उनके साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट के दौराना गले से सोने की हसली कोछीन लिया गया। ओर बंधक बना लिया सूचना पर पुलिस ने पहुचकर मुक्त कराया।

थाना प्रभारी बनी सिह ने बताया हेै की जिला कलेक्टर के आदेश मिलने के बाद मृतक के शव को कब्र से निकालवा कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को  सौप दिया मौत  के कारणो  की जॉच की जा रही है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

BDAS ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ