राजीव गांधी केंद्र को जाने वाला मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त: चार महीने से लोगों को खेतों में जाने में हो रही परेशान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत का है मामला
गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खरसनकी में भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र को जाने वाले मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण गांव के लोगों को खेतों में जाने में समस्या हो रही है। साथ ही भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र में भी लोग नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा सरपंच प्रतिनिधि को कई बार यहां हो रही असुविधा के बारे में बतलाया है लेकिन सरपंच प्रतिनिधि भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। खरसनकी ग्राम पंचायत की सरपंच बरकती खान है ।
भजनलाल ने बताया कि यह रोड बारिश के समय लगभग चार माह से टूटा हुआ है और सरपंच के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई है। यह रास्ता भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र को भी जाता है। साथ ही खेत में आने जाने वालों लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं और अब नरमे की फसल हटने के बाद उनकी लकड़ियों को घर पर ले जाने में काफी समस्या हो रही है क्योंकि यहां से ट्रैक्टर या गाड़ी निकलने का कोई रास्ता नहीं है और किसानों को काफी समस्या हो रही है।
ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र सिंघल ने बताया कि बारिश के बाद गहरा गड्ढा हो गया था जिसे ग्राम पंचायत स्तर पर सही नहीं कराया जा सकता था। इसलिए इसकी प्रशासनिक स्वीकृति ग्राम पंचायत से जारी कर दी गई, लेकिन कनिष्ठ तकनीकी सहायक द्वारा तकनीकी स्वीकृति जारी नहीं करने के कारण कार्य नहीं हो पाया और अब आचार संहिता लगी हुई है चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही इसका कार्य कराया जा सकेगा।