खेत पर लगे खराब ट्रांसफर को उतारने के लिए पोल पर चढ़े युवक के लगा करंट, हुई मौत
कठूमर (अशोक भारद्वाज ):- उपखंड क्षेत्र के ग्राम कांकरोली मे बुधवार को 45 वर्षीय राधेश्याम पुत्र रघुवीर सिंह अपने खेतों पर खराब पड़े ट्रांसफर को बदलने के लिए विद्युत विभाग के ठेकेदार के आदमी के द्वारा शटडाउन लेकर पोल पर चढ़ा हुआ था कि अचानक बिजली आने से करंट लगने पर उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कांकरोली में दो जगह पर विद्युत कार्य करने के लिए शटडाउन लिया हुआ था एक जगह कार्य पूर्ण होने पर उसने अपना शटडाउन क्लियर करने के लिए सूचना विद्युत विभाग को दे दी, मौत की सूचना पर सैकड़ो ग्रामीण अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए, मृतक के पांच लड़की व एक छोटा लड़का बताया गया,लड़कियों के करुण विलाप से लोगों की आंखों में आंसू आ गए।सूचना पर थाना प्रभारी संजय शर्मा मय पुलिस जाप्ता के पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम करने का प्रयास कर ही रहे थे कि थाना प्रभारी संजय शर्मा व प्रबुध लोगों के समझाने पर जाम हटा लिया गया। दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
वही ग्राम कांकरोली निवासी मृतक के ताऊ के लड़के प्रकाश जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी की बुधवार को करीब 9:00 बजे खेतों पर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए विद्युत विभाग के ठेकेदार के आदमी शेर सिंह नाम के व्यक्ति के मोबाइल पर फोन कर शटडाउन लिया था। एक विद्युत कर्मचारी रामखिलाड़ी ने लापरवाही पूर्वक विद्युत सप्लाई चालू कर दी जिससे राधेश्याम के करंट लग गया। उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से कारवाई की मांग की।