एसडीएम के साथ मारपीट के आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग
तखतगढ़ (बरकत खा)
तखतगढ़ / सिरोही राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी को सौंपकर देवली उनियारा विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान एसडीएम के साथ मारपीट के आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की ।
संघ (प्रगतिशील) के जिलामंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि एसडीएम एवं एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी जैसे उच्च अधिकारी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान मारपीट कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मान सम्मान को गिराने का काम किया है । उन्होंने बताया की चुनाव जैसी संवेदनशील ड्यूटी के दौरान एक उच्च अधिकारी के साथ मारपीट करने से अधिकारियों कर्मचारियों के मनोबल को तोडने का काम किया हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता । ऐसे आरोपी के विरुद्ध संगठन ने कठोर कार्रवाई की मांग की हैं । प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष देवेश खत्री, उपशाखा सिरोही अध्यक्ष इंद्रमल खंडेलवाल, धर्मेंद्र खत्री, कांतिलाल मीणा आदि उपस्थित थे ।