अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप 4 की पालना के लिए अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
प्रदूषण को कम करने हेतु सभी आवश्यक तैयारी हो सुनिश्चित
कोटपूतली बहरोड़, 18 नवंबर । अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश ने एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप 4 की अनुपालनाओं को सुनिश्चित करवाने तथा वायु प्रदूषण को कम करने हेतु वृहद स्तर पर आवश्यक उपाय करने के लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शीत काल के दौरान वायु प्रदुषण के निवारण एवं नियंत्रण हेतु ग्रेप 4 लगने के बाद जिला प्रशासन कोटपूतली बहरोड द्वारा आवश्यक प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों को वायू गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने की निर्देश दिए गए।
उन्होंने पराली को जलाये जाने से रोका जाना, वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण, सड़को से उड़ने वाली धूल के नियंत्रण हेतु नियमित सफाई एवं पानी का छिडकाव, निर्माण गतिविधियों से उड़ने वाली धूल पर नियंत्रण, ठोस अपशिष्ट के नियमित एकत्रीकरण एवं नियमानुसार निस्तारण, खुले में आग लगाये जाने पर नियंत्रण तथा औद्योगिक प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु सम्बन्धित विभागों रीको, यातायात, कृषि, नगर परिषद तथा प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारियों को उक्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने एवं सभी विभागों में इस हेतु नोडल ऑफिसर नियुक्त करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने सभी विभागों को पालना रिपोर्ट नियमित रूप से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को प्रेषित किया जाना भी अनिवार्य किया गया है।
- भारत कुमार शर्मा