सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम (एमईडीपी) के माध्यम से लघु उद्यमों को मिलेगा बढ़ावा

Oct 31, 2023 - 15:07
Oct 31, 2023 - 17:36
 0
सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम (एमईडीपी) के माध्यम से लघु उद्यमों को मिलेगा बढ़ावा

(बानसूर) युवा जागृति संस्थान प्रभु भवन स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर नाबार्ड द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एमईडीपी (सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम) के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण के अंतर्गत समूह की 30-30 महिलाओं के बैच बनाकर नियमित रूप से मास्टर ट्रेनर रामनिवास सैनी एवं गरिमा पांचाल के माध्यम से महिलाओं को रेडीमेड गारमेंट्स की सिलाई की ट्रेनिंग दी जा रही है यह ट्रेनिंग प्राप्त कर समूह की महिलाएं स्वयं का रोजगार स्थापित कर पाएंगी एवं अन्य ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आजीविका सृजित कार्यों से जोड़कर आगे बढ़ने में मदद करेंगी ट्रेनिंग के दौरान स्वयं सहायता समूहों को किस प्रकार से आगे बढ़कर काम करना है और नाबार्ड की तरफ से उन्हें किस प्रकार सहायता मिल सकती है इसके बारे में भी जानकारी दी जा रही है। स्वयं सहायता समूहों के आजीविका, क्षमता वर्धन के लिए संस्थान नाबार्ड के सहयोग से ट्रेनिंग आयोजित करता है गत वर्ष भी समूह की महिलाओं को गोधन, हर्बल गुलाल, मिलेट्स के उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी इन ट्रेनिंग्स से जुड़कर महिलाएं स्वयं का रोजगार स्थापित कर चुकी है इनके उत्पादों को युवा जागृति मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है संस्थान ने भरोसा दिलाया है कि महिलाओं को अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए नाबार्ड से सहयोग प्रदान किया जाएगा एवं उनके उधम के लिए मार्केट भी उपलब्ध कराए जाएंगे इस प्रकार के प्रशिक्षणों से ग्रामीण क्षेत्र में लघु उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा एवं महिलाओं को अपनी छुपी प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow