नरेश मीना सहित उनके साथियों को शीघ्र रिहा करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शीघ्र रिहा नहीं करने पर दी जयपुर में बडे आंदोलन की चेतावनी

राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) टोंक जिले के समरावता मामले को लेकर समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद मीना के नेतृत्व में एसडीएम सीमा खेतान को मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद मीना ने बताया कि वे युवाओं के साथ तहसील परिसर पहुँचे। जहां उन्होंने एसडीएम सीमा खेतान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पूर्व देने से पूर्व भाजपा सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में नरेश मीना सहित गिरफ्तार किए गए युवाओं को रिहा करने, टोंक जिला कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही करने, पुलिस व अधिकारियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने, आर्थिक नुकसान का मुआवजा देने, पूरे मामले की निष्पक्ष व न्यायिक जांच कराई जाए। जिससे दोषी अधिकारियों पर उचित कार्यवाही हो और जनता को न्याय मिल सके सहित सात सूत्रीय मांगे रखी। इस अवसर पर सैकड़ो युवा मौजूद रहे।






