कोषालय एवं उनके अधीनस्थ आहरण वितरण अधिकारियों का ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित
जिले के कोष कार्यालय में हैल्प डेस्क का गठन

कोटपूतली-बहरोड़ (बिल्लूराम सैनी) जिले के कोषालय एवं उनके अधीनस्थ आहरण वितरण अधिकारियों का ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिला कोषाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोषालय एवं उनके अधीनस्थ आहरण वितरण अधिकारी आईएफएमएस 3.0 के माध्यम से कार्मिकों के मास्टर डेटा संधारण, रजिस्ट्रेशन, संवेतन बिल जनरेशन, कोष प्रणाली, ई-भुगतान, कार्यालध्यक्षों घोषित करने की प्रक्रियाओं का संचालन 01 फरवरी से प्रारम्भ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इस कार्य हेतु 01 से 02 फरवरी एवं 05 से 09 फरवरी तक प्रात: 10.30 से 11.30 एवं 12 से 01 बजे तक ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
इस हेतु कोष कार्यालय कोटपूतली-बहरोड़ में निम्नानुसार हैल्प डेस्क का गठन किया गया है। जिसमें रामेश्वर प्रसाद शर्मा सहायक लेखाधिकारी प्रथम- 9460984285, जलदीप गुर्जर सहायक लेखाधिकारी द्वितीय- 9460984285, दीपा अग्रवाल सहायक लेखाधिकारी द्वितीय- 9588028157, रोहिताश गुर्जर जूनियर लेखाकार- 9351808770, टिन्कू सिरोहीवाल कम्प्यूटर आपरेटर- 9414214546 को सूचना एवं सहायता के लिए नियुक्त किया गया है।






