24 एवं 25 दिसम्बर को होगा महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह का दो दिवसीय आयोजन

Nov 19, 2024 - 16:55
 0
24 एवं 25 दिसम्बर को होगा महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह का दो दिवसीय आयोजन
प्रतिकात्मक छवि

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह 24 से 25 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियांे सम्बंधी बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के गौरवमय आयोजन में सक्रियता से भागीदारी निभाते हुए तैयारियां पूरी करें। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल के शौर्य, प्रताप एवं त्याग के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण हैं। इसमें पर्यटन विभाग के साथ-साथ सभी विभाग दिये गये दायित्वों को गुणवत्ता के साथ पूरा करें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में युवा पीढ़ी को महाराजा सूरजमल के शौर्य, त्याग एवं जनहितैषी राज के बारे में बताया जायेगा। आम नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति के साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम में स्थानीय संस्कृति एवं कला का भी प्रदर्शन किया जाये। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित करने, सेंड आर्ट प्रदर्शनी में हमारी संस्कृति एवं शौर्य का समावेश करने के निर्देश दिये। वैचारिक संगोष्ठि में महाराजा सूरजमल के योगदान, उनके शौर्य, त्याग के बारे में युवाओं को जानकारी प्रदान की जाये। उन्होंने भरतपुर के इतिहास से जानकारी देने के लिए विद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भिजवाने के निर्देश दिये।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी ने दो दिवसीय महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के आयोजन के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में 24 एवं 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि 24 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे किला स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर पवित्र यज्ञ के आयोजन के साथ ही समारोह का आगाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय संग्रहालय के पीछे की तरफ प्रातः 11 बजे से विद्यालयी छात्र-छात्राओं की राधा कृष्ण एवं महापुरूषों पर आधारित पोशाक प्रतियोगिता, दोहपर 12 बजे लोहागढ़ किशोरी महल में सेंड आर्ट प्रदर्शनी, दोहपर 12ः30 बजे राजकीय संग्रहालय में चित्रकला मंेहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता, अपरान्ह 3 बजे यूआईटी ऑडिटोरियम में महाराजा सूरजमल पर आधारित क्विज प्रतियोगिता, सांय 4 बजे किला स्थित टाउन हॉल में वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा तथा सांय 6 बजे से 9 बजे तक विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर को शौर्ययात्रा प्रातः 10 बजे से महाराजा सूरजमल यातायात चौराहे से प्रारम्भ होकर किशोरी महल स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर 12 बजे पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। दोपहर 12 बजे लोहागढ़ स्टेडियम में सेंड आर्ट प्रदर्शनी, सांय 5.30 बजे गंगा मंदिर में फूल बंगला झांकी, दीपमाला एवं आरती का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सांय 7 बजे विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में बेस्ट ऑफ राजस्थान सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है