जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिसमें विभागवार बजट घोषणाओं की प्रगति एवं विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समय पर करते हुए सरकार की मंशानुरूप त्वरित कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बजट घोषणा की मॉनिटरिंग विभागीय स्तर पर करते हुए जिला स्तरीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदारी के साथ कार्य पूरा करायें। उन्होंने कर्मशिला में प्रस्तावित कार्यालयों एवं अन्य कार्यालयों के शिफ्टिंग के कार्य का तकमीना तैयार करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने लोहागढ़ किला स्थित किशोरी महल में रखे राजस्व रिकॉर्ड को शीघ्र खाली करवाने तथा आमजन के लिए अवलोकनार्थ शुरू करने के निर्देश दिए। शहर में लाडली योजना के तहत सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने को गति देने के निर्देश दिये। उन्होंनें कहा कि नगर निगम आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलायें, पशुओं को रोड़ किनारे बांधने वाले पशुपालकों के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होेंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को घना गेट से सलूजा हॉस्पीटल तक मॉडल सड़क निर्माण के कार्य को गति के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए लीकेज एवं अन्य कारणों से गंदे पानी की सप्लाई पर तुरन्त एक्शन लेने के निर्देश दिए। वि़द्युत निगम रबी सीजन में किसानों को निर्धारित ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें, कृषि विभाग उर्वरक एवं गुणवत्तापूर्ण बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी रखने, लार्वा की रोकथाम के लिए फॉगिंग जारी रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव यूआईटी ऋषभ मण्डल, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर राजीव शर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत रामहेत मीना, जलदाय मनोहर सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग रामअवतार कुमावत सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।