पुलिस ने खेतों में पीछा कर पकड़े फर्जी मैसेज भेजकर ठगी करने के 5 आरोपी
डीग जिले के खोह थाना पुलिस 5 शातिर ठगों को पकड़ा है। आरोपियों से 5 मोबाइल जब्त किए गए हैं। आरोपी लोगों के मोबाइल में पैसे डालने का फर्जी स्क्रीन शॉट और मैसेज भेजते हैं। उसके बाद वह लोगों से कहते हैं कि वह कुछ पैसे काटकर वापस हमें हमारे पैसे हमें दे दो। लोग बिना बैलेंस चेक किये उन्हें पैसे लौटा देते हैं। इस तरह से साइबर ठग लोगों से ठगी करते हैं।
खोह थाना अधिकारी विशंभर सिंह ने बताया कि 22 नवंबर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि हयातपुर से भोडाकी गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर 4 से 5 लड़के साइबर ठगी का काम कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस की गाड़ी को देख साइबर ठग खेतों में भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने खेतों में पीछा कर आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों ने अपना नाम वाहिद निवासी भोडाकि, साकिर, मुस्तकीम, आदिल रिजवान निवासी पालड़ा होना बताया। पांचों आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास 5 मोबाइल मिले। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह फेक फोन-पे द्वारा पेमेंट के स्क्रीन शॉट बनाकर लोगों को भेजते हैं। पैसे क्रेडिट का मैसेज भेजकर उनसे कहते हैं कि मेरे से गलती से पैसे आपके अकाउंट में डल गए हैं। उनमें से कुछ रुपए काटकर बाकी पैसे हमें दे दो और, कुछ लोग बैलेंस चेक नहीं करते वह वापस साइबर ठगों को पैसे डाल देते हैं।