जिला कलक्टर ने ली समस्त एसडीएम, तहसीलदार, ईओ एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक
पेयजल, बिजली, संपर्क पोर्टल और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर दिए निर्देश

आपसी समन्वय रखते हुए आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए संवेदनशीलता से कार्य करें, फील्ड में एक्टिव रहकर आमजन की सुविधाओं पर फोकस रखें- जिला कलेक्टर
कोटपूतली –बहरोड़, (भारत कुमार शर्मा) जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त एसडीएम, तहसीलदार, ईओ एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सीएमओ प्रकरण, सांसद द्वारा भेजे गए परिवादों, जनसुनवाई तथा विभिन्न आयोगों से प्राप्त शिकायतों सहित अन्य बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए और संबंधितों को संतोषजनक जवाब दिया जाए, मुख्यमंत्री जनसुनवाई के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संयुक्त बैठक बुलाने का उद्देश्य ही विभिन्न विभागों आपसी समन्वय बढ़ाना है जिससे विकास कार्यों व शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जा सके.
उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि योजना का उद्देश्य गरीब परिवार को मुख्य धारा में लाकर उनके जीवन स्तर में सुधार करना है, अधिकारी सर्वे के माध्यम से सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र योजना से लाभान्वित हो. उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत चलाए जा रहे गिव अप अभियान की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनएफएसए पोर्टल पर प्रत्येक पात्र द्वारा पूर्ण व सही आवेदन सुनिश्चित करने हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करें एवं अन्य संबंधित योजनाओं का लाभ भी पहुंचाएं. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना तथा जल जीवन मिशन की प्रगति पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इन योजनाओं का सीधा संबंध आमजन से है इसलिए इनका प्रभावी क्रियान्वयन सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए।
उन्होंने भीषण गर्मी के मद्देनजर पेयजल आपूर्ति, कंटिंजेंसी, इमरजेंट वर्क, ट्यूबवेल, हैंडपंप और टैंकरों की व्यवस्था को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में किसी भी जगह पेयजल संकट नहीं हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें.
बैठक में बिजली आपूर्ति व्यवस्था हेतु मशीनरी को एक्टिव करने, सफाई व्यवस्था हेतु संबंधितों को पाबंद करने, नियमित सफाई की मॉनिटरिंग करने, सार्वजनिक शौचालय की नियमित सफाई, कचरा संग्रहण, जल निकासी, जीपीएस और सीसीटीवी से कचरा प्रबंधन की मॉनिटरिंग के संबंध में निर्देश दिए तथा आमजन को सफाई कार्य में भागीदारी निभाने हेतु जागरूक करने को कहा.
उन्होंने आगामी मानसून के मद्देनजर सभी नगर निकायों को निर्देश दिए गए कि वे मानसून पूर्व नालों की सफाई, जल भराव वाले क्षेत्रों की पहचान और आवश्यक मरम्मत कार्य समय रहते पूर्ण करें। उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश भी दिए। बैठक में पेंशन लाभार्थियों के वार्षिक सत्यापन पर भी चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं पर विशेष फोकस रखे, भामाशाओ के सहयोग से गर्मी के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ व पक्षियों हेतु परिंडे लगवाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक सीएचसी पर लेबर टेबल, लेबर किट, महिला स्टाफ सहित डिलीवरी हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाचार पत्रों व न्यूज चैनल के माध्यम से प्राप्त खबरों का संज्ञान लेते हुए आमजन कि सुविधाओं से संबंधित आवश्यक सुधार के कार्य किए जाएं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभाग विकास कार्य के लिए पाइप लाइन, पेयजल लाइन, विद्युत व सीसीटीवी लाइन डालते समय सड़क खोदने से पहले विभिन्न विभागों से समन्वय करे व एसडीएम लेवल अधिकारी से अनुमति लेकर ही कार्य करें, अनावश्यक bरूप से अन्य लाइन को क्षतिग्रस्त कर समस्या पैदा ना करें.
साथ ही उन्होंने बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के भी निर्देश दिए और कहा कि आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, उनकी हर बात धैर्यपूर्वक सुनें। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा की वह अपने स्तर पर कार्यों की सतत मॉनिटरिंग कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, समस्त उपखंड अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, विकास अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त एवं नगर पालिका ईओ सहित संबंधित अधिकारीउपस्थित रहे।






