राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोलाकाबास में माही शर्मा 12वीं कला वर्ग में रही प्रथम श्रेणी

अलवर/गोलाकाबास। (रितीक शर्मा।) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोलाकाबास में माही शर्मा 12 वी कला वर्ग में रही प्रथम श्रेणी। गोलाकाबास.कस्बे स्थिति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 वी कक्षा कला वर्ग में माही शर्मा ने 94.40 प्रतिशत अंक अर्जित करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है माही शर्मा ने बताया कि उनके पिता त्रिलोक कुमार तिवारी सिकंदरा हाइवे टोल नाका पर प्राइवेट जोब करते है ओर माही गोलाकाबास अपने मामा अध्यापक विशाल भारद्वाज के घर पर रहकर ही अध्ययन करती है उन्होंने प्रथम स्थान आने का श्रेय अपने मामा मामी व स्कूल के गुरुजनो को दिया है साथ ही माही शर्मा ने कहा कि किसी भी मंजिल को पाने के लिए उस तक पंहुचने का सहज सुगम मार्ग व नियमितता अनिवार्य होती है भविष्य में माही की इच्छा राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाने के लक्ष्य के अनुकूल तैयारी करने की है विद्यालय में कला वर्ग में द्धितीय स्थान महिमा भारद्वाज पुत्री हरीश भारद्वाज ने 90.80 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है परिजनों ने खुशी मनाते हुए मिठाई वितरण की।






