बेटियों ने बढ़ाया परिवार का मान सम्मान

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवास कांकड़, कोटपुतली बहरोड़ में बोर्ड परीक्षा 2025 कला वर्ग 100 प्रतिशत के साथ एक ही परिवार की बेटियों ने प्रथम स्थान खुशबू स्वामी 87.60 प्रतिशत अंकों के साथ तथा द्वितीय स्थान अंजली स्वामी 84.20प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉपर किया , इनके दादाजी सागर मल स्वामी के साथ पूरे परिवार में खुशी की लहर , विद्यालय स्टाफ ने माला और लड्डू खिलाकर बेटियों को बधाई दी । तृतीय स्थान पर चितंबरा मीणा पुत्री विनोद कुमार मीना 83.80प्रतिशत अंकों के साथ गांव का नाम रोशन किया तीनों बेटियों के परिवार गरीब और अभाव ग्रस्त है और मजदूरी करते है ।इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने फोन से बधाई और शुभकामनाएं दी तथा बनवारी लाल सैनी वरिष्ठ अध्यापक, कबूल राम अध्यापक, कमलेश कुमार जसोरिया गांव से कृष्ण कुमार मीना अध्यापक, रोहिताश्व कुमार शर्मा ने मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी






