धमरेड की पूनम जांगिड़ ने बारहवीं कक्षा में कला वर्ग में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

सकट (अलवर). यदि मन में हो लगन और कुछ कर गुजरने का आत्मविश्वास तो हर राह आसान हो जाती हैं । जी हां ये कर दिखाया हैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धमरेड की छात्रा कुमारी पूनम जांगिड़ पुत्री विजय कुमार जांगिड़ ने ।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा 2025 कला वर्ग में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय व गांव का अपितु पूरे राजगढ ब्लॉक का नाम रोशन किया है।
पूनम जांगिड़ अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों के साथ-साथ अपने माता-पिता को भी देती हैं। पूनम भविष्य में शिक्षक व प्रशासनिक सेवा में जाकर समाज और राष्ट्र की सेवा करना चाहती है।
पूनम जांगिड़ सत्र 2024- 25 में विद्यालय की हेड गर्ल भी रही हैं। विद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अव्वल रहने वाली पूनम अनुशासन , नियमित अध्ययन , विषयों पर पकड़ व माता पिता के मार्गदर्शन को सफलता की कुंजी मानती हैं । पूनम के पिता कारपेंटर हैं व माता ग्रहणी हैं ।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






