मेवात की बेटी ने रचा इतिहासः गोविन्दगढ़ में 12वीं कला में भावना चौधरी ने 99.40% अंक हासिल कर बनाया रिकॉर्ड

गोविंदगढ़ (अलवर) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणामों में मेवात क्षेत्र की छात्रा भावना चौधरी ने शानदार प्रदर्शन किया है। कला वर्ग में भावना ने 99.40% अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
गोविंदगढ़ समीप के ताजपुर गांव की रहने वाली भावना रोज 7 किलोमीटर की दूरी तय कर गोविंदगढ़ कस्बे के भारतीय विज्ञान सीनियर सेकंडरी विद्यालय जाती थीं। पूरे शैक्षणिक सत्र में एक दिन भी अनुपस्थित नहीं रहीं। उनके पिता लोकेंद्र सिंह किसान हैं और माता वीणा देवी गृहिणी हैं।
इस साल कला वर्ग का कुल परिणाम 97.78% रहा है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 0.90% अधिक है। भावना का लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनने का है। मेवात क्षेत्र में जहां शिक्षा का स्तर सामान्यतः कम रहता है, वहां भावना की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।






