किसान उद्यानिकी योजनाओं का लाभ उठाएं -संयुक्त निदेशक उद्यान

Nov 24, 2024 - 18:19
 0
किसान उद्यानिकी योजनाओं का लाभ उठाएं -संयुक्त निदेशक उद्यान

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) हरेंद्र सिंह कृषि अधिकारी उद्यान विभाग भरतपुर एवं डीग ने बताया कि आज योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग ने भरतपुर तथा डीग जिले का दौरा किया और विभिन्न उद्यानिकी गतिविधियों का अवलोकन किया। पंचायत समिति नदवई के गांव ऊंच में किसान द्वारा स्थापित नींबू के बगीचे का अवलोकन किया। बगीचे में अच्छी मात्रा में नींबू के फल लगे हुए थे, साथ ही डाइ बैक रोग का भी प्रकोप देखा गया। किसान को सलाह दी गई कि रोग से प्रभावित शाखाओं को हटाकर सीओसी तीन ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
इसके बाद गांव रौनीजा में प्रगतिशील किसान राजेन्द्र सिंह द्वारा ड्रिप सिस्टम तथा मल्चिंग अपनाकर ली जा रही टमाटर, फूलगोभी, मिर्च, बेंगन की फसल का अवलोकन किया। किसान राजेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि एक एकड़ क्षेत्र में पैदा की जा रही सब्जियों की बिक्री से लगभग दो लाख रुपए की आमदनी हो जाती है।
गांव रौनीजा में ही किसान शशि पत्नी जसराज के बेर के लगभग डेढ़ साल पुराने बेर के बगीचे का अवलोकन किया गया। बैर के पेड़ों पर जबरदस्त फलत हो रही है और किसान इस फलत को देखकर बहुत खुश नजर आ रहा था। किसान का कहना था कि अगले साल एक हेक्टेयर क्षेत्र में बेर का बगीचा और लगाऊंगा।
इसके बाद गांव पालका पंचायत समिति नगर में किसान इंदल के यहां नव स्थापित सोलर पंप सेट का भौतिक सत्यापन किया गया। सीकरी में महबूब खान के यहां नव स्थापित सोलर पंप सेट का सत्यापन किया गया। भ्रमण के अंत में पंचायत समिति सीकरी जिला डीग के गांव पीपलखेड़ा में किसान भौम सिंह द्वारा स्थापित सोलर पंप सेट का सत्यापन किया गया। सोलर पंप सेट लगाने वाले सभी किसान सरकार की इस योजना से संतुष्ट प्रसन्न नजर आए। 
भ्रमण के समय योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक ने किसानों से अपील की कि उद्यान विभाग से जुड़कर राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। उद्यान विभाग की सभी योजनाएं किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी हैं इसलिए किसान भाई अपनी आवश्यकतानुसार इन योजनाओं में से चयन करें।पीएम कुसुम योजनांतर्गत सोलर पंप सेट स्थापित कर लाभ उठाया जा सकता है और बिजली के संकट से निजात पाई जा सकती है 
भ्रमण के दौरान समय स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक रामवीर डागुर, सोलर पंप सेट स्थापित करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि निरंजन अवस्थी और घनश्याम भी साथ रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................