बाली वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति का दीपावली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन, विभिन्न हितकारी लाभों की करी चर्चा
जीवन में मीठी वाणी, प्रेम और सद्गुण ही आयेंगे काम : संत भजनाराम महाराज
सुमेरपुर (बरकत खान) बाली वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति कार्यालय में रविवार को दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देव स्थान बोर्ड के मेंबर राजस्थान सरकार महंत संत भजनाराम महाराज रामद्वारा आश्रम बाली व समिति अध्यक्ष मोहम्मद अयूब जई की अध्यक्षता में संपन्न हुआ मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिह सोनीगरा ने बताया कि संत भजनाराम महाराज ने दोहो व भजन के माध्यम से जीवन के सुंदर रहस्य की जानकारी देते हुए जीवन में मीठी वाणी, प्रेम भावना के साथ रहते हुए सद्गुण करते रहने की प्रेरणा दी। रुपसिंह चौहान, अजयपाल सिंह जोधा, मीर मोहम्मद युसुफ के जन्म दिन पर उनका माला व शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया गया। सह सचिव मदन मारू ने गीत व गजलो से सबका मनोरंजन किया।
गलाराम ने सभी को स्वस्थ रहने की बाते बतायी। मिश्रीमल सोनी ने अंग्रेजी में ज्ञान की बाते बतायी। फालना वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के कैलाश जोशी व मानसिंह देवडा ने भी सभी को बधाई दी। इस मौके पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष वरदाराम चौधरी, उपाध्यक्ष लखमाराम परमार, हीरालाल मालवीय, अजयपाल सिंह जोधा, रुप सिंह चौहान, मीर मोहम्मद युसुफ ने भी जीवन के अनुभव सांझा किये। सचिव मूलसिंह ने वरिष्ठ नागरिको को हमेशा स्वस्थ रहने के लिए योगा का महत्व समझाया। समारोह के अंत में अध्यक्ष जई ने आभार व्यक्त करते हुए 70 वर्ष से ऊपर के सदस्यो के लिए आयुष्मान कार्ड, वरिष्ठ नागरिको हेतु सीनियर सिटीजन कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया। इस अवसर पर अशोक कुमार वछैटा, भरत बंशल, सिकंदर खा, उदयसिंह, मोहनलाल, मदन सिंह, मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिह सोनीगरा, थानसिंह, अर्जुन सिंह, छैल सिंह, राधे किशन, भीकाराम, लालाराम, कलाराम, खीमाराम पवांर, आजाद खान, बद्री प्रसाद व केसाराम पारंगी सहित पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहें बाली वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के स्नेह मिलन में उपस्थित पदाधिकारी व सदस्यगण।