माली समाज विकास सेवा संस्थान की अतिआवश्यक बैठक आयोजित
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा। उपनगर पुर घाटी के बालाजी के यहां माली समाज विकास सेवा संस्थान द्वारा अतिआवश्यक बैठक आयोजित की गई। संस्था के मीडिया प्रभारी राजकुमार गोयल ने बताया कि बैठक संस्था के सरंक्षक रामस्वरूप माली एवं भेरू लाल माली की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
संस्था के सभी सदस्यों ने बाल विवाह की रोकथाम एवं आर्थिक संपन्नता लाने के लिए संस्था के सदस्यों द्वारा तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन करने पर विचार विमर्श किया गया। जिसमे आगामी 1 मार्च 20 25 शनिवार फुलेरा दूज पर सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। संस्था के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए विवाह समिति बनाई गई ।जिसमें संस्था के अध्यक्ष भैरू लाल माली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंशी लाल माली,उपाध्यक्ष प्रभु लाल माली, लालचंद माली,देवालाल माली,बंशी लाल माली के नेतृत्व में सामूहिक विवाह संम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया ।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष भेरू लाल माली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि समाज को आर्थिक रूप से विकसित करने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन करना आवश्यक है। सामूहिक विवाह सम्मेलन से समाज में आपसी भाई चारा बढ़ेगा एवं समाज संगठित होगा। आज संगठित समाज ही
राजनीतिक, प्रशासनिक एवं व्यावसाहिक स्तर पर उन्नति कर रहा है। इसलिए सामूहिक विवाह सम्मेलन से आर्थिक उन्नति तो होगी इसी के साथ संगठन को भी मजबूती मिलेगी। संस्था के सरंक्षक रामस्वरूप माली ने बताया कि आज के इस महंगाई के दौर में समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन आवश्यक है। इस अवसर पर संस्था के सरंक्षक कैलाश चन्द्र माली, भंवर लाल माली, जगदीश चन्द्र माली,बंशी लाल गढ़वाल,सचिव शंकर लाल माली,सह सचिव श्याम लाल माली, कोषाध्यक्ष रामेश्वर लाल माली, संगठन मंत्री नानूराम माली ,प्रचार मंत्री भवानी राम ढिबरिया,देवालाल माली,नारायण लाल माली, बंशी लाल माली ,कैलाश माली, कालूराम माली, महावीर माली,जमना लाल माली उपस्थित रहे।