राजेंद्र कच्छावा को कंप्युटर साइंस मे डॉक्टर की उपाधि मिली,माली समाज में छाई खुशी
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
स्थानीय संगम यूनिवर्सिटी में राजेंद्र कच्छावा को कंप्यूटर विभाग द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि दी गई। राजेंद्र को डॉक्टर की उपाधि उनके शोध कार्य विषय डिजाइन एवं ऑप्टिमाइजैशन यूजिंग डाटा एनालिसिस इन हेल्थ केयर बिजनेस इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के लिए प्रदान की गई । इस अवसर पर संगम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, प्रोवाइस चांसलर प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही, प्रोफेसर संजय गौड़, रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता, रिसर्च डायरेक्टर प्रोफेसर राकेश भंडारी सहित सभी डीन, विभागाध्यक्ष एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। राजेंद्र कच्छावा ने यह रिसर्च कार्य डॉक्टर रवि खटवाल और प्रोफेसर राजकुमार सोमानी के निर्देशन में किया।
राजेन्द्र कच्छावा प्रोफेशनल कॉरपोरेट ट्रेनर है और कंप्युटर की विभिन्न भाषाओं और टेक्नोलॉजी पर देश और विदेश मे भी ट्रेनिंग देते हैं। वर्तमान मे राजेंद्र कच्छावा संगम यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।